HOW TO CHOOSE RETAIL STORE NAME

BUSINESS STARTUP

खुदरा व्यवसाय का नाम कैसे चुनें 

choosing product for retail store
choosing product for retail store
अपने स्टोर की पूर्ण रूप से रचना करने के लिए व्यवसाय नाम का चुनाव करना महत्वपूर्ण है जो आपको ध्यान में रखना है।
 “नाम के बिना काम नहीं -काम नहीं तो नाम नहीं” 
ये एक संत महात्मा की वाणी है जिसको एक बहुत प्रसिद्ध व्यापारी के नाम पूछने पर संत के 

द्वारा शब्दों के रूप में प्रकट किया गया और हम इसका समर्थन करते हैं।

नाम एक ऐसा दिशा निर्देश है जो किसी भी व्यक्ति के द्वारा बोले जाने पर उसके व्यवसाय का 

परिचय खुले शब्दों में प्रस्तुत करता है। कोई भी व्यवसाय शुरू करते समय यहाँ सबसे ज्यादा 

ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। खुदरा(retail) व्यापार में नाम का चुनाव(CHOOSE) 

करना कोई कठिनाई का काम नहीं है।

हम आसानी से खुदरा व्यापार के लिए नाम का चुनाव कर सकते है। ऐसा कुछ व्यक्ति समझते 

है और बहुत से व्यापारी ऐसा करते भी है, वो नाम का चुनाव करने में लापरवाही करते है 

जिसका उनको आगे चल के व्यापार में पता चलता है। ऐसी गति विधि से व्यापार में हमेशा 

बचना चाहिए नहीं तो आपको भारी नुकसान का भी अनुभव करना पढ़ सकता है। नाम का 

चुनाव करना शब्दों और उत्पादों का मंथन करने जैसा है।

कैसे हम खुदरा व्यापार के लिए एक बेहतर नाम का चुनाव कर सकते है,उससे पहले नाम का महत्व पत्ता करते है।   



व्यापार में नाम का महत्व(value)  

नाम का चुनाव व्यापार रणनीति का सबसे अहम हिस्सा है। एक व्यक्ति को पहचान देने वाले 

उसके नाम की तरह व्यापार में भी बिल्कुल ऐसा ही अभिनय निभाता है नाम किसी व्यापारी की 

पहचान उसके खुद के नाम से ज्यादा उसके काम में दिखाई देने लगती है। 


विशेषता की पहचान:- बाजार में सैकड़ों स्टोर एक ही तरह के उत्पाद की बिक्री करते है उन सब के मध्य से किसी विशेष की पहचान कराने में नाम का बहुत महत्व है

व्यापारिक उत्पादों का वर्णन:- अगर व्यापार का नाम उत्पादों को ध्यान में रख कर दिया गया  है, तो उत्पादों का वर्णन करने में नाम का विशेष महत्व।   


दिव्तीय परिचय:- व्यक्ति के लिए उसका नाम प्रथम परिचय माना जाता है किन्तु जब व्यक्ति व्यापार में समय व्यतीत करने लगता है, सफलता को प्राप्त करता है,तब एक सफल व्यापारी के लिए दिव्तीय परिचय में महत्व।   


क़ानूनी स्वीकृति में महत्व:- व्यापार को क़ानूनी स्वीकृति दिलाने के लिए व्यापार के नाम का पंजीकरण कराने में नाम का महत्व।      

बेहतर नाम का चुनाव करने के लिए मेरी रणनीति(Strategy) 

यदि मुझे मोबाइल रिटेल बिज़नेस के लिए नाम का चुनाव करना हो तो मैं अपनी विशेष निति 

को अनुसार चुनाव करूँगा जिसका मैंने नाम दिया है 
शब्द और भाव मंथन(Words and expressions brainstorm)
इस निति के अनुसार सबसे पहले हम उत्पाद सूचि(List) तैयार करते है, जिनका उपयोग हम 

स्टोर में बिक्री के लिए करने वाले है। यदि ये तय नहीं किया गया है, के कौन से उत्पादों की 

बिक्री स्टोर के लिए उचित होगी तो ये एक सही समय है तय करने के लिए। 

अब तैयार की गयी सूचि में से अधिक से अधिक शोध(Research) के द्वारा उन शब्दों का 

चुनाव करें जिनका भाव सबसे अधिक और उच्चारण(pronounced) में सरल है। 

अब वो शब्द लिख ले जिन्हे आपने चुना है ताकि आप भूल न सके। अब आप इंटरनेट के 

माध्यम से उन शब्दों का शोध करें और देखें की उनका क्या महत्व निकलता है वो आपके 

व्यापार के नाम में जुड़ सकते है के नहीं जनता उन शब्दों को कितना प्यार देगी, इसके लिए 

आप सोशल मीडिया की भी मदद ले सकते है।

अब जिस शब्द को सबसे ज्यादा प्यार दिया गया उसके साथ एक ऐसा नाम जोड़ कर देखे जो 

आपके व्यापार का प्रचार करने में बहुत अधिक सहायक हो, ये शब्द आप बाजार में जो ज्यादा 

प्रचलन में है वो भी ले सकते है, अगर आप नाम को अदिव्तीय(unique) बनाना चाहतें हो 

तो इस पर और अधिक शोध की जरूरत है ताकि आपको आने वाले समय में व्यापार को 

वृद्धि(Growth) के साथ एक ब्रांड बनाने में कोई कठिनाई न हो। 

नाम का उच्चारण बार बार करें परिवार के सदस्यों को भी ऐसा करने को कहें, जो शब्द 

सरलता से याद हो जाये उसको निश्चित करें। अगर आपके मन में कोई नाम है,लेकिन 

ज्यादा शब्द होने के कारण शामिल नहीं कर पाए, उसको आप टैग लाइन के रूप में रख 

सकते है। टैग लाइन कुछ ऐसी हो के आपके बारें में आपकी सेवाओं के बारे में बताये, जो 

ग्राहक को आपके साथ भावनात्मक रूप से जोड़ सकें। 

खुदरा व्यापार के लिए कुछ चुनिंदा नाम

unique mobile shop










ध्यान देने योग्य बातें:-


  • जिस नाम का चुनाव आपने किया है उसका उच्चारण सरल हो। 
  • नाम अर्थ पूर्ण होना चाहिए।
  • नाम में किसी जगह या भगवान के नाम को शामिल ना करें।
  • अगर स्टोर निजी जगह पे स्थापित है तो जगह का नाम शामिल कर सकते है। 
  • खुद का नाम शामिल करने से पहले ध्यान दे नाम तीन अक्सर से ज्यादा न हो।
  • नाम पहले से ही पंजीकृत(Registered) न हो।

उम्र गुजर गयी ग़ालिब नाम कमाने में, पल भी न लगा नाम गवाने में ,
जल गए उस वक़्त सारे ख्वाब मेरे, जब बदनाम किये उसने जमाने में। 
      

रिटेल स्टोर के नाम चुनाव पे आधारित ये  लेख(Article)  आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये। 

रिटेल व्यापार से सम्बंधित कोई भी सवाल या समस्या हो जरूर साँझा करें , हम हमारे 10 सालों के रिटेल व्यापार में तजुर्बे के आधार पे आपसे वादा करते है आपको सफलता की ओर ले जाएंगे। 

"धन्यवाद्" 

Author NBrave 

 Business Startup
Learn always, Earn always, Grow always with a smile😊

Post a Comment

0 Comments