Business startup

मोबाइल रिटेल बिज़नेस 

 Business idea

 Business idea

आज के इस स्मार्ट फ़ोन्स के दौर में वैसे तो हर गली हर चौक पे आपको 5 में से एक 

दुकान मोबाइल रिटेल स्टोर ही मिलेगा। मोबाइल फ़ोन को लेकर हर किसी के अंदर एक जनून 

सा है जो रुकने का नाम नहीं लेता और स्मार्ट फ़ोन्स की बदलती टेक्नोलॉजी इस जनून को 

और बढ़ावा देती है। हर दिन स्मार्ट फ़ोन्स कीटेक्नोलॉजी में बदलाव बढ़ता जा रहा है बहुत 

सी मोबाइल फ़ोन्स कम्पनिया अपने फ़ोन को ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने के लिए उसमे 

ऐसे फीचर को ऐड करती है जो दूसरी कंपनी के पास ना हो और फिर एक होड़ सी मच 

जाती है सभी कंपनियों में कुछ बेहतर करने की बस येही वो जनून है जो 

यूज़रस को एक स्मार्ट फ़ोन से दूसरे में बदलता रहता है, और ये जनून कभी कम नहीं होने 

वाला। जैसा की "यु ऐस" बेस्ड एक मार्केटर कंपनी के सर्वे के आंकड़ों से पता चलता है के 

भारत देश एक अविश्वशनीय गत्ति से स्मार्ट फ़ोन के इस्तेमाल की ओर बढ़ रहा है। जो की 

एक हाईएस्ट एस्टीमेट माना जा रहा है अब तक का किसी भी देश के द्वारा स्मार्ट फ़ोन के 

इस्तेमाल में 2017 और 2022 के बीच, भारत में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या 60% 

से अधिक बढ़ेगी ऐसा मानना है। ये एक बहुत ही अच्छा इशारा है उन् लोगों के लिए 

जो मोबाइल रिटेल बिज़नेस की दुनिया में उतरने की सोच रहे है। आप एक मोबाइल रिटेल 

स्टोर खोल कर बहुत अच्छी इनकम जेनेरेट कर सकते हो वो भी लम्बे समय के लिये। एक 

मोबाइल रिटेल स्टोर में आप मोबाइल के साथ साथ मोबाइल से जुडी हर चीज़ को बिक्री 

कर सकते हो जैसे ईयरफोन्स, चार्जर, पावर बैंक, मोबाइल कवर, गिलास गार्ड, मोबाइल 

सिम कार्ड और रिचार्ज और भी बहुत सी चीज़ें है, जिनको बिक्री कर के आप इनकम कर 

सकते है।

मोबाइल और एक्सेसरीज स्टोर खोलने के लाभ  

mobile and accessories store

mobile and accessories store 

सबसे पहली बात करूँ तो मोबाइल रिटेल स्टोर खोलने से आपकी बेरोजगारी दूर हो 

जाएगी आपके पास एक काम होगा वो भी अपना काम जिसमे आप खुद के बोस होते 

हो कोई भी मोबाइल कंपनी के साथ मिलकर काम करने पर कंपनी आपको ऑफर करती 

है स्पेशल मार्जिन स्कीम टारगेट के मुताबिक अगर आप खेलना पसदं करते है तो ये आपके 

लिए बहुत अच्छा अवसर रहता है यहाँ आप दूसरे रिटेलर्स से ज्यादा प्रॉफिट कमाने के साथ 

साथ नाम भी कमा सकते हो। मोबाइल बिक्री करने पर आपको मिलता है 5% से 

10%  का लाभ जो की इस प्रकार होता है , मान लो के

आपने किसी भी कंपनी का मोबाइल बिक्री किया है जिसकी कीमत होगी 10,000 रुपये 

और उसमे आपको 10% तक का मार्जिन मिलरहा है तो आपका प्रॉफिट हुआ 1000 रुपये


उसके साथ आप एक्सेसरीज भी सेल करोगे जिसमे आप 10% से 20% तक का मार्जिन ले 

सकते हो उसके साथ आप ग्राहक को सिम कार्ड भी ऑफर कर सकते हो जो की आपको मार्जिन के साथ-साथ

लॉन्ग टाइम सर्विस देने का मौका देता है


इन सब चीज़ों के साथ साथ एक सबसे प्यारा लाभ ग्राहक के साथ दोस्ती 👬का। अच्छी 

सर्विस देने के प्रोमिस के साथ ग्राहक के साथ अच्छी दोस्ती कायम करो। अच्छी सर्विस और 

अच्छी दोस्ती देगी आपको मार्किट में नाम बनाने का लाभ 

क्यों करे मोबाइल रिटेल बिज़नेस ? 

why mobile retail business

why mobile retail business

सबसे पहली और सबसे ज्यादा जरूरी बात यहि है के अपनी इनकम की चिंता से मुक्त होने 

के लिए बेरोजगारी को दूर भगाने के लिए मोबाइल रिटेल बिज़नेस करना चाहिए

मोबाइल रिटेल बिज़नेस आने वाले समय में और भी अधिक रफ़्तार पकड़ने वाला है इसलिए 

आप इसमें में भविष्य बनाने के लिए आ सकते है एक बहुत अच्छा मान-सम्मांन से भरा 

जीवन व्यतीत करने के लिए मोबाइल रिटेल बिज़नेस करना चाहिए। 

धन की कमी में होने वाली दिक्तों से आज़ादी के लिए मोबाइल रिटेल बिज़नेस करना चाहिए
अपने लाइफ-स्टाइल स्टेटस को बदलने के लिए मोबाइल रिटेल बिज़नेस करना चाहिए

दोस्तों के बीच रूचि बनाये रखने के लिए मोबाइल रिटेल बिज़नेस करना चाहिए

किस लेवल पे करें शुरू मोबाइल रिटेल बिज़नेस ?

business startup level

business startup level

मेरा मानना ये है की अगर आपको तजुर्बा नहीं है तो कोई भी काम करों उसको बिल्कुल

स्टार्टिंग लेवल से शुरू करों ताकि आपको सिखने के साथ साथ आगे बढ़ने का मौका मिलें।

स्टार्टिंग लेवल मतलब बिल्कुल नीचे से कम इन्वेस्टमेंट करके आप धीरे धीरे बिज़नेस को 

समझ के साथ ऊपर लेवल तक ले जा सकते है। इसमें आपको बहुत से फायदें होंगे जैसे 

की शुरुआती दौर में हर व्यक्ति गलतियां करता है , जिससे आपको नुकशान कम होगा

एजुकेशन लेवल क्या होना चाहिए ?

business education level

business education level

पढ़ाई लिखाई के मामले में मोबाइल रिटेल बिज़नेस को चलाने के लिए सिर्फ आपके पास 

हिसाब किताब जोड़ घटा करना आना चाहिए बस यही काफी है कोई ऊँचें लेवल 

की पढ़ाई लिखाई जरूरी नहीं है जरूरी है तो बस बिज़नेस की समझ यानि के बिज़नेस 

एजुकेशन बिज़नेस एजुकेशन की हर फील्ड में अच्छी खाशी भूंमिका होती है बिल्कुल ऐसा 

ही मोबाइल रिटेल बिज़नेस में भी है बिज़नेस एजुकेशन लेवल ही आपके बिज़नेस का लेवल 

निश्चित करता है। जैसे की कोई व्यक्ति शुरुआत कर रहा है उसको बिज़नेस 

की कोई जानकारी नहीं है तो वो बिल्कुल निचे लेवल से शुरू करेगा जैसे-जैसे 

उसकी एजुकेशन बढ़ेगी वैसे-वैसे उसका बिज़नेस लेवल भी बढ़ेगा

शुरू करने के लिए कौन-कौन सी चीज़ों की होगी जरूरत ?

most important things

most important things

मोबाइल रिटेल बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ है इन्वेस्टमेन्ट यानि के 

रुपया पैसा अगर इन्वेस्टमेंट का सही इंतजाम है तो स्टोर के लिए सही जगह पे दुकान बस ये 

दो चीज़ें बहुत ज्यादा जरूरी है शुरुआत के लिए उसके बाद आपका बिज़नेस प्लान काम 

करेगा की कैसे आपको दुकान को दिखाना है कितने रुपये मोबाइल फ़ोन्स में इन्वेस्ट करने है 

कितने रुपयों से एक्सेसरीज शुरू करें कितने रुपये रिचार्ज में डाले  ओपन और क्लोज 

का समय क्या रखे और भी बहुत सी ऐसी बातें है जो जरूरी है जिनके बारे में हम आने 

वाली पोस्ट में बात करेंगे।  
अपने बिज़नेस को शुरू करने या बिज़नेस की ग्रोथ के बारे में सलाह के लिए हमसे संपर्क कर सकते है हम आपको अपने 10 सालों  के रिटेल बिज़नेस में तजुर्बे के साथ हर जरूरी सुझाव देंगे 
उसके लिए आप कमेंट बॉक्स में अपना नाम, काम, email  id और बिज़नेस के किस विषय पर सुझाव चाहिए लिख दीजिये। हम जल्द से जल्द आपके सुझाव पर कारवाही करेंगे। 

"धन्यवाद्" 

ये आर्टिकल आपको कैसा लगा और आपका कोई सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।


Author NBrave 


Post a Comment

0 Comments