how to find the right location for your store

अगर आप तैयार है  
if you are ready
if you are ready
अगर आपने पूरा सोच लिया है के मोबाइल रिटेल बिज़नेस ही करना है। तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन उससे 

पहले मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा 

रास्ता देखना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है उस रस्ते पर चलके दिखाना। 

किसी भी काम को करने के लिए नियमो का पालन करना जरूरी है और नियमो का पालन वही इंसान कर 

सकता है जिसको समय की कीमत का पता हो जो दृढ़ निशचय वाला हो जिसके अंदर एक जिद छिपी 

हो कामयाब होने की अगर आप ऐसे इंसान है तो आपका फैसला सही है। नहीं तो आप एक बार फिर सोच 

सकते है की आप नियमो का पालन कर सकते हो के नहीं।  


मोबाइल रिटेल बिज़नेस के लिए सबसे पहले आपको दो जरूरी चीज़ो की जरूरत है 
  1. रुपये 
  2. दुकान 
अगर आपने रुपये का इंतजाम कर लिया है तो अब आप स्टोर खोलने के लिए सही जगह की तलाश कर सकते हो।  

अपने स्टोर के लिए सही स्थान कैसे खोजें

find the right location
find the right location
मोबाइल स्टोर शुरू करने के लिए सबसे सही जगह अब तक की मानी गयी है पब्लिक प्लेस जहाँ बहुत से 

लोगों का आना जाना लगा रहता हो क्यूंकि ये बिज़नेस लोगों की जरूरत को पूरा करता है इसलिए इसमें 

लोगों का होना बहुत जरूरी है। आप स्टोर के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंडस्ट्री एरिया, एयरपोर्ट, मॉल, 

हॉस्पिटल, पार्क, कॉलेज, फ़ूड प्लाजा, रेस्टोरेंट या जहाँ हर रोज लोगों की भीड़ इकठी हो ऐसी जगह पर 

दुकान की तलाश कीजिये।   

अगर आप  इन सब जगहों से परहेज करना चाहतें है तो आप मोबाइल स्टोर अपने घर में भी शुरू कर सकते है। 

जहाँ भी आपको ये लगे की ये जगह मेरे बजट में है आप स्टोर शुरू कर सकते हो 

अगर जगह आपको पसंद है और कोई दुकान किराये पे नहीं मिल रही तो भी आप काम शुरू कर सकते हो 

एक लोहे का केबिन बनवा के खाली जगह पे उस केबिन को रख कर आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते 

हो। बहुत से लोग ऐसा करने में हिचकिचाते है वो इसमें खुद की इंसल्ट समझते है लेकिन ये गलत है इसमें 

कोई इंसल्ट नहीं है काम करने से ही आप कामयाब बनोगे आज आप निचे से शुरू करोगे तभी कल ऊंचाई पे जा सकोगे  

 बहुत से लोग ऐसा ही करते है और कामयाब भी है। इसके लिए आप अपने आस पास भी ऐसा देख सकते हो 

की किस तरह से लोहे का केबिन बना कर काम शुरू किया जा सकता है। 

मैं यहाँ आपको येही सलाह दूंगा की दुकान का फैसला आप बड़ी सोच समझ कर अपने बजट को देख कर कीजिये 

दुकान रेंट पर लेते समय किन किन बातों का रखे ध्यान    

things to keep in mind
things to keep in mind
सबसे बड़ी और जरूरी बात दुकान मालिक का व्यव्हार उसका नेचर कैसा है ये जरूर जाँच ले कहीं ऐसा न 

हो के आप अपना बिज़नेस शुरू कर दे और वो दुकान खाली करने के लिए बोलने लगे। इस तरह के नुकशान से 

बचने के लिए आप एग्रीमेंट शाइन करा सकते हो जोकि 11 महीने के लिए होता है जिसके मुताबिक दुकान 

मालिक एग्रीमेंट में  दिए समय से पहले आपको दुकान खली करने के लिए नहीं बोल सकता और आप आराम 

से अपना बिज़नेस आगे बड़ा सकते हो  

दूसरी बात दुकान का आकार आपके बजट के हिसाब से सही होना चाहिए। 10 x 12 आकार वाली दुकान 

एक सही शुरूआत मान सकते है। इसका आकार मोबाइल स्टोर के लिए बहुत सही रहता है इसमें आपका 

इंटीरियर डेकोरेट करने में भी कम खर्च आएगा। सामान की सजावट भी बहुत अच्छे से हो जाएगी जो की 

बहुत ही अहम पहलु है मोबाइल रिटेल बिज़नेस में 

तीसरी बात जो की बहुत ही अशरदार हिस्सा होता है दुकान का फेस इस चीज़ को आप खुद से 

महसूस करके चले की अगर आप किसी ऐसी दुकान के सामने खड़े है जहाँ डायरेक्ट दरवाजा हो उसके आगे 

कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं है जहाँ दुकान के अंदर जाये बिना आप धुप या बारिश से बच सको तो कैसा लगेगा 

अच्छा महसूस नहीं होता न ऐसी जगह पे आप थोड़ तनाव सा महससू करने लगते हो और वहां से जल्दी से 

जल्दी चले जाने को मन करता है। मेरे ख्याल से आप समझ गए होंगे की मैं कैसी दुकान की बात कर रहा हूँ। 

ज्यादा नहीं थोड़ा बहुत ऐसा इंतजाम होना चाहिए की कोई भी आराम से कुछ देर सकूं से रुक सके उसके लिए 

आप खुद भी दुकान के बहार के हिस्से में एक छत का इंतजाम कर सकते हो ऐसा करने से 

आपकी बिक्री और दुकान पर सही प्रभाव पड़ता है 

ध्यान रखे की दुकान के आस पास साफ सुथरा माहोल हो किसी किस्म की गंदगी और बदबू का लगातार आना 

भी आपके मोबाइल स्टोर के लिए सही नहीं रहेगा इसलिए ऐसी जगह से बचे जहां गंदगी का ढेर हो। 

चौथी बात आती है सुरक्षा की एक बार ये जरूर जाँच ले की दुकान की छत और दीवारों में किसी किस्म के बड़े 

छेद या दरार तो नहीं है अगर है तो ये आपके लिए सही नहीं है क्यूंकि कभी भी बरसात का पानी या कोई कीट 

जेहरिला जीव अंदर आ सकता है।

अगर आपके पास आपकी खुद की दुकान है तो बहुत अच्छी बात है। 


कृपया ध्यान दें :- अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रख कर दुकान का चयन करते हो तो ये आपके मोबाइल रिटेल बिज़नेस की एक मजबूत नीव बनेगी 



क्या ये आर्टिकल आपको कैसा लगा और आपका कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

"धन्यवाद "


Author NBrave  

Post a Comment

0 Comments