How to Build a Powerful Business With Strong thoughts

How to Build a Powerful Business With Strong thoughts

POWERFUL BUSINESS WITH STRONG THOUGHTS
 POWERFUL BUSINESS WITH STRONG THOUGHTS

मजबूत विचारों के साथ एक शक्तिशाली व्यापार कैसे बनाएँ

विचार-thoughts :-

ऐसी ताकत जो व्यक्ति को काम करने के लिए प्रेरित करती है, और सफलता की 

नयी दिशा की ओर ले जाती है। विचार व्यक्ति की सोच और काम से जुड़ें होते है। विचारों का जन्म और 

प्रकार व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर निर्भर करते है। जैसे इंशानो के चेहरे अलग-अलग होते है, वैसे ही 

उनकी मानसिक दशा भी अलग-अलग होती है। जिसके कारण हर इंशान की काबलियत भी अलग-अलग 

है समाज में। इन सब बात्तों का गहरा प्रभाव होता है विचार। विचारों से ही किसी भी व्यक्ति का चरित्र 

निर्माण होता है, जोकि अच्छा और बुरा दो तरह से जाना जात्ता है। विचारों का स्वभाव बहुत हद तक निर्भर 

करता है मानव समाज(Society) पर जहाँ वो रहता है, या काम करता है, या फिर जहाँ वो ज्यादा समय 

बिताता है। 



विचारों की Origin-उत्पति :-

कब होती है, ये भी एक गहरी सोच का सवाल है, और यहाँ आपके सवाल में ही

जवाब शामिल है। क्यूंकि विचारों की उत्पत्ति तब होती है, जब किसी विशेष विषय को लेकर गहराई से सोचा

जाएं  उसका अध्ययन किया जाएँ तब दिमागी सोच के आधार पर विचारों का जन्म होता है। ये बात आज तक

कोई साफ नहीं बता सका के सोच ने विचारों को जन्म दिया या विचारों ने सोच को जन्म दिया। अगर थोड़ा सा

गहराई में जाएं तो देखते है, की सोचने से विचार आये और विचार से सोच का जन्म हुआ।  ये दोनों सिक्के के

उस पहलु की तरह है जो दोनों दिशाओं से एक सा दिखाई देता है।

विचारों की शक्ति :-

एक अद्भूत एहसास-Realization को जन्म देती है। जीसमें एक मनुष्य सोच के माध्यम

से उस पल का एहसास कर सकता है, जो उसने अब तक ना जिया हो, महसूस कर सकता है, के अगर  मैं

अपने ये विचार समाज के सामने रखता हु तो क्या होगा। समाज कैसा व्यव्हार दिखायेगा मेरे विचारों के प्रति और

मैं अपने विचारों पर कहाँ तक बना रहूंगा समाज में।  आज विज्ञान जहाँ तक पहुंच गया है, वो सब मानव विचारों

की ही शक्ति है। विचारों की ताकत वो ताकत है, जिसका एहसास स्वयं विचार को समाज में लाने वाला व्यक्ति

भी नहीं कर सकता। विज्ञान के सभी अविष्कार मानव की सोच को व्यक्त करते है, जो की विचारों के रूप में

व्यक्त होते है।

व्यापार में विचारों का महत्व :-

आज के अत्याधुनिक तकनिकी युग में जहाँ चारो और competition-प्रतियोगिता 

छाई हुई है, अगर आपको व्यापार करना है। तो विचारों का व्यापार में शामिल होना बहुत ही जरूरी

है। यहाँ मैं साफ शब्दों में बता देता हूँ कि अगर व्यापार करना चाहतें है, और आपके पास अच्छे विचार नहीं है,

तो आप व्यापार में अपना समय न गवाएं। कोई अच्छी सी तनख्वा वाली नौकरी की तलाश कर लें, और अगर

आप में काबलियत है, सिखने की तो सीखिए विचारों को पैदा करना, विचारों के द्वारा व्यापार को शक्तिशाली

बनाना, समाज में विचारों को प्रस्तुत-Present करना, विचारों के साथ व्यापार में अपनी जगह कायम रखना।

विचारों का हर जगह एक खास महत्व होता है, फिर चाहे वो समाज में रहने के लिए हो या व्यापार में खुद को

बनाये रखने के लिए। आपका जनून ही आपकी काबलियत को निखार सकता है, इस सोच को लेकर आगे बढ़ें।

समाज में विचारों को प्रस्तुत-Present करना:-

व्यापार में विचारों के महत्व को तो सभी जानते है। यहाँ मैं

मोबाइल रिटेल बिज़नेस की बात करूंगा। ये एक ऐसा व्यापार है, जो पूरी तरह से प्रतियोगिताओं से भरा पड़ा है।

ये मोबाइल और मोबाइल के साथ इस्तेमाल होने वाले उत्पादों पर आधारित है। प्रतियोगिताओं से भरा होने के

बाद भी लोग इसे आसान व्यापार समझतें है, और जब मन चाहे शुरू कर लेते है, मोबाइल स्टोर ये सोच कर के

बहुत ज्यादा इनकम वाला व्यापार है। हाँ ये सच है, के मोबाइल रिटेल बिज़नेस आपको अच्छी इनकम दे सकता

है, लेकिन उसको प्रस्तुत करना आना चाहिए। प्रस्तुत करने के अभाव के कारण बहुत से लोग इसको छोड़ देते

है, जल्द ही परेशान-Confused हो जाते है। किसी भी व्यापार को उससे जुड़ें आपके विचारों के बिना आगे नहीं

बढ़ाया जा सकता। विचारों को कैसे present करना है, ये बात निर्भर करेगी आपके द्वारा चुने गए उत्पाद और

स्टोर की Location पर जिनके आधार पे आप विचार प्रस्तुत करोगे।

How to Build a Powerful Business With Strong thoughts


उदाहरण के लिए मानलो आपका स्टोर कॉलेज के पास है। यहाँ आपको पता है, के सिम कार्ड ज्यादा बिक्री हो

सकते है, और कब हो सकतें है। इसमें Location-जगह  हुई कॉलेज और उत्पाद हुआ सिम कार्ड तो उसको

बिक्री करने के लिए एक योजना बनाओगे, जिसमे सबसे पहले आप खरीद करने पर ग्राहक को क्या मिलेगा

ये शामिल करोगे। उसके बाद उत्पाद का मूल्य निर्धारित होगा। फिर योजना का समय निश्चित किया जायेगा,

कि योजना को कितने दिन तक मार्केट में जारी रखा जाये। इन सब बातों का सही चुनाव होने के बाद ये फैसला

लेना जरूरी है, के योजना को मार्केट में प्रस्तुत करने के लिए कौन सा साधन सही रहेगा ,जिस के द्वारा पब्लिक

पर तुरंत प्रभाव डाला जाएं। इसके लिए मार्केट में बहुत से साधन मौजूद है, जिनमे सबसे पहले बात करेंगें बैनर
की।
बैनर के द्वारा योजना को प्रस्तुत करना:- स्टोर से उत्पाद की बिक्री के लिए ग्राहक को तुरंत प्रभाव में लाने

का सबसे सरल और सस्ता साधन माना जाता है। इसके लिए आपको प्रिंटिंग प्रेस के अच्छे डिज़ाइनर से अपनी

योजना के लिए एक आकर्षक डिज़ाइन तैयार करवाना होगा और उसका अकार निश्चित करना होगा ये सब

करने के बाद जब उत्पाद को बिक्री करने की योजना वाला बैनर छप के आपके पास होगा तब उसके  लिए एक

ऐसा स्थान निश्चित करना होगा जहाँ बैनर को लगाए तो वो तुरंत ग्राहक को अपने प्रभाव में ले। फिर चाहे ये जगह

स्टोर के अंदर हो या बाहर लेकिन ध्यान रहे योजना वाले बैनर को उसी जगह पे लगाएं जहाँ से ज्यादा व्यक्तियों

के ध्यान को आकर्षित कर सकें और तुरंत योजना की बिक्री का लाभ प्राप्त हो। इस रणनीति को बैनर के द्वारा

अपने व्यापार और विचार को प्रस्तुत करना कहतें है, और इस पूरी योजना के द्वारा किया गया काम समाज में 

उत्पाद को लेकर आपके विचारों को प्रस्तुत करता है। यहाँ आप समझ ही गए होंगें की विचारों का व्यापार में

कितना महत्व है। बिना विचारों के आप ना तो योजना बना सकतें हो ना उत्पाद की बिक्री कर सकतें हो।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके:- बहुत तेज़ी के साथ योजना के प्रति किसी भी व्यक्ति को प्रभाव में ले

सकतें है। यहाँ भी आपको वैसे ही करना होगा अपनी योजना के लिए आकर्षक लगने वाला डिजिटल बैनर तैयार

करें जिसको अपने निजी सोशल मीडिया के माध्यम से सबके साथ शेयर करें, और दोस्तों को भी शेयर करने को

कहें ऐसा करने से आपकी योजना ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों तक पहुँच पाएंगी और बिक्री में बढ़ोतरी होगी।

Social Media Products:- Facebook, Twitter, Whatsapp, Instagram
Powerful Business With Strong thoughts
Powerful Business With Strong thoughts

तो इस तरह से हम समाज में अपने विचारों को प्रस्तुत कर सकतें हैं।    

अब तक मैंने आपको बताया 

  1. विचार-thoughts क्या होते है। 
  2. विचारों की Origin-उत्पति कैसे होती है। 
  3. विचारों की शक्ति क्या है। 
  4. व्यापार में विचारों का महत्व क्या है। 
  5. समाज में विचारों को प्रस्तुत करना। 

अगर आप इन सब बातों को ध्यान में रख कर व्यापार और उत्पादों के प्रति अपने विचारों के मध्यम से समाज में

नयी-नयी योजनाओ को प्रस्तुत करते है।

तो कोई भी आपको एक मजबूत व्यापार बंनाने से नहीं रोक सकता

दोस्तों कमेंट के माध्यम से आप हमे बताइये के एक मजबूत व्यापार बंनाने को लेकर विचार-thoughts 
से जुड़ा हमारा experience आपको कैसा लगा।

अगर आप किसी भी तरह का रिटेल बिज़नेस चलाते हैं, या शुरू करने की सोच रहें है। मुश्किले बिज़नेस आगे बढ़ने से रोक रही है, या बिज़नेस की शुरुआत ही नहीं कर पा रहें है। तो आप हमसे संपर्क करें अपने 10 सालों के रिटेल बिज़नेस के तजुर्बे के साथ हम आपको सही दिशा दिखाएंगे और आपको बिज़नेस में आगे बढ़ने के लिए आपकी पूरी सहायता करेंगे। आप हमसे whatsapp के माध्यम से भी संपर्क कर सकतें है नंबर 8814053546  


"धन्यवाद" 

How to Build a Powerful Business With Strong thoughts

Author NBrave 



BUSINESS STARTUP

Learn forever, Earn forever, Grow forever with a smile😊

Post a Comment

1 Comments

  1. For any entrepreneur, an extraordinary enterprise is one that isn't always capital intensive. There are several business startup ideas that require very little investment. These ideas, if properly implemented, can make certain that the enterprise prospers and is profitable. Entrepreneurs or small business owners must know the basics of everything including accounting, marketing, advertising, governmental policies, laws, and others.

    ReplyDelete