Grand Opening Plan strategy for the Business site

Grand Opening Plan strategy for the Business site

Grand Opening Plan strategy
Grand Opening Plan strategy

व्यापार साइट के लिए शानदार उद्घाटन योजना रणनीति

Grand-शानदार उद्घाटन एक परम्परा-Tradition है। उद्घाटन के माध्यम से लोग सबको अपने 

नए काम की शुरुआत, नए जीवन की शुरुआत और जीवन की उपलब्धियों के बारें में बतातें है। ये  

परम्परा बरसों से चली आ रही है। हालांकि-although उद्घाटन के लिए समय के अनुसार लोगो का 

नजरिया बदलता रहा है, लेकिन आज भी उद्घाटन अपना महत्व बनाये हुए है। बल्कि मैं तो कहूंगा आज 

के समय में उद्घाटन का और अधिक महत्व बढ़ गया है। व्यापार की शुरुआत में देखा जाएं तो उद्घाटन 

एक बहुत अच्छा विकल्प नजर आता है, सबको अपने नए काम से परिचित कराने और संपर्क बनाने के 

लिए। अगर कोई नए व्यापार की शुरुआत करने जा रहा है तो उसके लिए एक शानदार उद्घाटन की 

योजना बनानी चहिये। जितना ज्यादा हो सके अपने संपर्क में और संपर्क से बाहर सब को उद्घाटन के 

दिन जरूर Business Site पर बुलाना चाहिए। उद्घाटन को एक खास महत्व देना चाहिए। 


व्यापार की शुरुआत के लिए उद्घाटन का महत्व  


व्यापार की शुरुआत के लिए उद्घाटन ख़ास महत्व रखता है। जिस तरह से लोग नए घर के बनने 

के बाद उसमे रहने के लिए जाने से पहले एक योजना बनाते है। जिसके अनुसार सब रिश्तेदारों और संपर्क 

में आने वाले व्यक्तियों को नए घर के बनने और घर में रहने की शुरुआत को लेकर सूचित किया जाता है, 

और उद्घाटन पे आने के लिए निमंत्रण-Invitation दिया जात्ता है। उद्घाटन के लिए जाने के बाद सब 

लोग ये जान जातें है के नया घर कैसा बना है, क्या विशेषतायें है और कौन सी जगह पे बना है, और कौन 

उसमे रहने जा रहें है।

ठीक इसी तरह व्यापार में भी उद्घाटन अहम भूमिका निभाता है। 

उदहारण के लिए:- हम बात करते है अमित और विकास की जिन्होंने पिछले सप्ताह मोबाइल स्टोर 
शुरू किया।

अमित ने शानदार उद्घाटन के साथ शुरुआत की। 

विकास ने बिना उद्घाटन के काम शुरू कर दिया।   
    
आइये देखें क्या प्रभाव पड़ा मार्केट में दोनों के काम का 

अमित:- शानदार उद्घाटन के बाद अमित ने मार्केट में चर्चा का विषय दे दिया सब लोग बहुत दिनों 

तक अमित के व्यापारिक नाम की चर्चा करते रहें, जिससे सबको पता चल चूका था, के मार्केट में अमित 

ने मोबाइल स्टोर शुरू किया है, और एक सप्ताह में ही अमित अच्छी खाशी छाप छोड़ चूका था मार्केट में 

अपने व्यापार की। जिसके कारण अमित की सेल दिन पर दिन बढ़नी शुरू हो गयी थी। हर रोज नए 

ग्राहक अमित के साथ जुड़ते जा रहें थे। 

विकास:- दूसरी ओर विकास को भी बिना उद्घाटन के काम शुरू किये हुए एक सप्ताह हो चूका है। 

लेकिन विकास को मार्केट में अभी तक कोई पहचानता भी नहीं है। विकास अभी तक ताक में लगा रहता 

है के कोई उसके स्टोर पे सामान खरीदने आए। उसका काम बड़ी धीमी गति से चल रहा था। विकास अभी 

भी सोच में लगा हुआ था के ग्राहकों को कैसे स्टोर तक लाया जाएं। 

यहाँ हम व्यापार की शुरुआत के लिए उद्घाटन का महत्व जान चुकें है। अब लाभ की बात करते है। 

उद्घाटन से व्यापार में लाभ :- जब हम नये काम की शुरुआत करते है, तो लोगो को इसके बारें में 

सूचित करने के लिए उद्घाटन बहुत अच्छी सोच है। वो सब लोग जो उद्घाटन के लिए आते है, जान जाते 

है के व्यापार कैसा है, कौन-कौन से उत्पाद बिक्री के लिए है, हमको क्या लाभ होने वाला है, व्यापार 

को कौन चलाने वाला है, व्यापार की जगह का परिचय हो जाता है और नयें संपर्क भी बनते है। 

जिससे हमें व्यापार को चलाने में लाभ मिलता है। तुरंत बिक्री शुरू हो जाती है। हमें अपने व्यापार से लोगो 

पर पड़ने वाले प्रभाव का पता चलता है। इस प्रकार उद्घाटन से व्यापार में बहुत अधिक लाभ मिलता है। 

शानदार उद्घाटन योजना रणनीति कैसे बनाये 

कोई भी काम करों चाहें बड़ा हो या छोटा एक योजना बना के करों ये ही रणनीति कहती है। 

अगर आप मोबाइल स्टोर के शानदार उद्घाटन के लिए सोच रहें है तो बिल्कुल सही सोच रहें है। क्यूंकि ये 

एक बहुत अच्छी सोच है अपने बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए, मार्केट में अपने विरोधियों को अपनी पहुँच 

दिखाने के लिए। लेकिन शानदार उद्घाटन के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। 

सबसे पहले मैं ये कहना चाहूंगा के उद्घाटन बहुत जरूरी है, लेकिन उद्घाटन कितना शानदार होना 

चाहिए ये आपके बजट के ऊपर निर्भर करता है। इसलिए जैसा आपका बजट है वैसा ही आप काम कर 

सकतें है।  इसमें कोई ऐसी बात नहीं है के आपका उद्घाटन छोटे Level पे हुआ तो काम भी छोटा ही 

रहेगा। सबसे ज्यादा जरूरी बात है व्यापार का आगे बढ़ना और व्यापार आगे तभी बढ़ सकता है जब आप 

समझदारी दिखाओ। इसलिए व्यापार में काम वही करों जो सबके मन को भायें। चाहें उद्घाटन शानदार हो 

या साधारण लेकिन उद्घाटन होना जरूरी है। शानदार उद्घाटन रणनीति के लिए मेरे सबसे उत्तम 

विचार जो आपके व्यापार की सफलता का पहला कदम होगा  


शानदार उद्घाटन के प्रति लोगो को Excitement-उत्तेजना से भर दो   

मुख्य अतिथि के बारें में बता कर :- आपको ऐसे किसी व्यक्ति को चुनना होगा उद्घाटन के लिए जो 

जनता में लोकप्रिय हो वो कोई भी हो सकता है, एक नेता, एक व्यापारी, एक कलाकार, एक अधिकारी, 

एक सैनिक या कोई भी ऐसा व्यक्ति जो जनता के भले को लेकर समाज सेवा के माध्यम से लोकप्रिय हो। 

अपने लक्ष्य के बारें में बता कर :- लोगो को बताओ के व्यापार में आपका लक्ष्य क्या है। उनको एक 

वजह दो ताकि वो आपके काम की तरफ ध्यान दे और व्यापार में मदद करें। लक्ष्य कुछ भी हो सकता है 

जैसे व्यापार के प्रॉफिट का कुछ प्रतिशत हिस्सा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए देना। 

अपनी सबसे अच्छी सेवाओं के बारें में बता कर :- सबको बताओ की आप कौन सी विशेष सेवाएं 

जनता को देने वाले है। वो सेवाएं कुछ भी हो सकती है, जैसे की मोबाइल स्टोर की अगर बात करें तो 

वहां आप बिजली बिल के लिए भुगतान ऑनलाइन सेवा भी दे सकतें हो। मनी ट्रांसफर की सेवा भी 

उपलब्ध करा सकते हो। मिनी ATM की सेवा भी उपलब्ध करा सकतें हो। रिचार्ज की सेवा भी दे सकते 

हो, और भी बहुत कुछ है जो आप अपने स्टोर के लिए उपलब्ध करा सकते हो। 

उत्पादों की विशेषताओं के बारे में बता कर :- लोगो को बताओ आपके द्वारा बिक्री किये जाने वाले 

उत्पादों की ख़ास बात क्या होगी क्या फ़ायदा मिलेगा आपको हमारें उत्पाद को खरीद कर। जैसे एक 

मोबाइल  बिक्री के लिए गारंटी का होना जरूरी है। गारंटी कितने दिन के लिए है ये स्पेशल शब्द होगा जो 

आपके उत्पाद की विशेषता को निखार के प्रस्तुत करेगा। बताओ कौन-कौन से उच्तम लेवल के उत्पाद 

बिक्री करने वाले हो। जिन के ऊपर जनता का विस्वास टिकाऊ हो। 

अपने दृष्टिकोण के बारें में बता कर :- बताओ सबको की ग्राहक को लेकर आपका दृष्टिकोण क्या है। 

क्या सोचते है, आप ग्राहक को सेवा देने के बारें में। उसके लिए आप TAG LINE भी तैयार कर सकतें 

हो। जैसे की ग्राहक की खुशी में ही हमारी सफलता है। 

अपने खास ऑफर के बारें में बता कर :- जनता को बताओ के शानदार उद्घाटन के समय वो सबको 

क्या प्रस्ताव-offer देने वाले है। उस समय के लिए प्रस्ताव बनाना आपके व्यपारिक विचारों के ऊपर 

निर्भर करता है। जैसे की आप एक प्रस्ताव दे सकते हो किसी भी स्मार्टफ़ोन की खरीद 

पे 16GB pendrive बिल्कुल मुफ्त और आपको मिलेगा एक कूपन जिसमे आप जीत सकतें है 

"paytm cashback" ऑफर केवल ग्रैंड ओपनिंग पर उपलब्ध।  

ये थे 6 ऐसे कदम जो आपको सफलता का पहला कदम उठाने के लिए प्रेरित करते है। 


विचारों को जनता तक कैसे पहुँचाया जाएं

इसके लिए एक ऐसे कार्यकर्म का आयोजन करना चाहिए जिसके द्वारा शानदार उद्घाटन से एक महीने 

पहले ही प्रचार शुरू कर सकें। ऐसा करने के लिए हम सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकतें है। सोशल 

मीडिया पर जाके अपने आने वाले कार्यकर्म के बारे में लोगो को बता कर उत्साहित बना सकतें है। 

 बिज़नेस साईट पे एक बैनर लगाएं जिसके ऊपर ग्रैंड ओपनिंग के बारें में सब कुछ लिखा हो। मार्केट में 

प्रचार के लिए अखबार में खबर छपवा कर सब को सूचित किया जा सकता है। फ्लायर भी छपवा सकतें है। 
मार्केट में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रचार के साधनो का इस्तेमाल कर सकतें है। ग्रैंड ओपनिंग के विचारों 

को जनता तक पहुँचाने के लिए TV पर ऐड देना भी बहुत अच्छा प्रभाव डाल सकता है। लोगो के उत्साह 

को बड़ा सकता है।जितना अधिक प्रचार होगा उत्साह उतना ही बढ़ेगा। 

यहाँ एक बात पर आपने ध्यान देना है, वो है बजट आप जो भी करें अपने बजट को देख कर करें ऐसा ना 

हो के कहीं आप इन सब बातो में ही बहुत अधिक धन खर्च कर दो। प्रचार के लिए जो साधन आपको 

सस्ता दिखाई दें उसका अधिक से अधिक उपयोग करें अपने व्यापार के बजट का सिर्फ 2 प्रतिशत ही 

प्रचार के लिए खर्च करें। 

शानदार उद्घाटन योजना रणनीति के लिए सावधानियां 

जैसा की मोबाइल रिटेल बिज़नेस में हम अपने 10 सालों के तजुर्बे के साथ आपको व्यापार में सही दिशा निर्देशो 

पर चलने के लिए प्रेरित करते है। अगर आप इन सभी दिशा निर्देशों को सही रूप से व्यापार में लागू करते हो तो 

आप 100 % सफलता को प्राप्त करोगे और अपने व्यापार में आगे बढ़ोगे। 
  1. मोबाइल स्टोर के लिए शानदार उद्घाटन से पहले व्यापार में बिक्री होने वाले सभी उत्पादों की लिस्ट बना ले और चेक करें सब कुछ लिस्ट के अनुसार हो।
  2. शानदार उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियो का अच्छे से निरक्षण करें ताकि किसी चीज़ की कमी न रह जाएं। अगर कमी रहती है तो उसको तुरंत पूरा करें। 
  3. बजट का विशेष ध्यान रखें। 
  4. सभी मित्रों सगे सम्बन्धियों को और मार्केट में आस पास के लोगो को आमंत्रित जरूर करें। 
  5. मुख्य अतिथि के संपर्क में बने रहें उद्घाटन से ठीक दो दिन पहले उनको एक बार याद जरूर कराएं के वो मुख्य अतिथि के रूप में उनके स्टोर का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित है।  

यहाँ मैंने आपको बताया व्यापार साइट के लिए शानदार उद्घाटन योजना रणनीति क्या है, व्यापार की शुरुआत के लिए उद्घाटन का महत्व, शानदार उद्घाटन योजना रणनीति कैसे बनाये, शानदार उद्घाटन के प्रति लोगो को उत्तेजना से भरना, विचारों को जनता तक कैसे पहुँचाया जाएं, शानदार उद्घाटन योजना रणनीति के लिए सावधानियां अगर मेरे इन विचारों से जुड़ें कोई सवाल आप पूछना चाहतें हैं। तो comment box में पूछ सकते है, या आप हमसे whatsapp के माध्यम से भी संपर्क कर सकतें है  join us on whatsapp  

मोबाइल रिटेल बिज़नेस में 10 सालों के तजुर्बे के साथ हम आपके व्यापार को सफल बनाना चाहतें है , उसके लिए आप रिटेल बिज़नेस से जुडी समस्याओं को हमें बताये ताकि हम उनके लिए एक बेहतर समाधान तैयार कर सकें जिससे आपको व्यापार में सफलता मिले। 

आप हमसे @ईमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकतें है या कमेंट बॉक्स के द्वारा अपनी समस्या या कोई सुझाव हम तक पहुंचा सकतें है।


"धन्यवाद्" 

Author NBrave 


BUSINESS STARTUP

Learn forever, Earn forever, Grow forever with a smile😊

Post a Comment

0 Comments