Awesome idea to choose the best selling products in the mobile retail store startup

BUSINESS STARTUP 

मोबाइल खुदरा स्टोर स्टार्ट-अप में सबसे अच्छे बिकने वाले उत्पादों का चयन करने के लिए बहुत बढ़िया विचार

Awesome idea choose best selling products
Awesome idea choose best selling products
                                                                   मोबाइल खुदरा स्टोर की शुरुआत 

करते समय कोई भी व्यापारी सबसे पहली कोशिश करता है, के उसकी शुरुआत बहुत अच्छे से 

हो। ये बात निर्भर करती है स्टोर में उपलब्ध बिक्री के उत्पादों और उनके चयन पर, और 

इस प्रकिर्या को पूरा करने के लिए चाहिए बेहतर दृष्टिकोण(approach) जो आप में होना 

चाहिए मार्केट के प्रति। जिहां आप में इतनी कुशलता(Skill) होनी चाहिए के आप उत्पादों के 

चयन के लिए बाजार की मौजूदा जरूरत को पहचान सके

"जिसे Hot selling(ज्यादा बिकने वाला)भी कहते है"

जहाँ तक मैं समझता हूँ आप जान ही गयें होंगें हॉट सेल्लिंग के बारें में चलिए समय न ग्वातें 

हुए आगे बढ़ते है और जान लेतें है हॉट सेल्लिंग उत्पादों को जो मोबाइल स्टोर के 

लिए सबसे अच्छी शुरुआत का पहला विचार माना जाता है। 



मोबाइल खुदरा स्टोर-हॉट सेल्लिंग उत्पाद   

आज बाजार में मोबाइल और मोबाइल से जुड़ें उत्पादों की बिक्री के लिये बहुत से स्टोर्स

मौजूद है, जहाँ हर दिन हजारों उत्पादों की बिक्री होती है। इन उत्पादों में कुछ ऐसे भी होते है 

जिनकी बिक्री हर दिन अधिक से अधिक संख्या में लगातार होती है। इस तरह के उत्पादों को 

हॉट सेल्लिंग उत्पाद माना जाता है। ये उत्पाद कौन से हो सकतें है ये आपको पता लगाना है 

इसके लिए आप बाजार में अपनी पहुंच को बढ़ावा दें। अपने साथियों के साथ टीम वर्क करें 

उस स्थान पर जहाँ आपने स्टोर की स्थापना की है।

सब प्लान के मुताबिक(According to) करें। इंटरनेट से सहायता ले सकतें है google  

सर्च में जाकर मोबाइल Hot Selling Products खोज करें।

उन उत्पादों की लिस्ट तैयार करें जो आपके स्टोर की Geography-भूगोल पर फिट बैठतें हों। 

geography मतलब वो जगह जिसको आपने मोबाइल 

रिटेल स्टोर के लिए चुना है। ये जगह कहीं भी हो सकती है। इसके लिए आप यहाँ जाएं- 


HOW TO FIND THE RIGHT LOCATION FOR YOUR STORE


सबसे अच्छे बिक्री उत्पादों के चुनाव में बहुत सी बातों को शामिल किया जाता है, जो पूरी तरह 

से निर्भर है, स्टोर लोकेशन पर अगर आपका रिटेल स्टोर किसी कॉलेज के आस पास है, तो 

आपका लक्ष्य(target) होगा कॉलेज छात्र उसके लिए उत्पादों का चुनाव कैसे करेंगे आइये 

जान लेते है। 

अगर स्टोर कॉलेज के पास शुरू करना है तो सबसे अच्छी बिक्री उत्पादो का चुनाव कैसे करें?  

इसके लिए आप GOOGLE SEARCH में जाएं हॉट सेल्लिंग उत्पादों को खोजें और उनकी 

LIST(सूचि) तैयार कर लें। हॉट सेल्लिंग उत्पादों के लिए तैयार की हुई सूचि के कुछ 

PRINT(छपवाना) ले कर छात्रों से उसके ऊपर Review(समीक्षा) के लिए कहें, समीक्षा 

एक तरह से कमेंट करने को ही कहतें है। ऐसा करने से आपको उस जगह जहाँ आपने 

मोबाइल रिटेल स्टोर को शुरू करना है लोगों में उत्पादों को लेकर पसंद और न पसंद का ज्ञान 

हो जाएंगे, जिससे आप तुरंत बिक्री होने वाले उत्पादों के साथ रिटेल स्टोर की शुरुआत कर 

सकते हो। ज्यादा से ज्यादा review लेने की कोशिश करें। 

ये एक खास कूट-नीति policy  है उत्पादों को लेकर शुरुआत करने और ग्राहकों की पसंद ना 

पसंद का पता करने के लिये। इसको आप किसी भी जगह के लिए आजमा सकतें है और ये 

100% काम करती है।       


आज कल सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली whatsapp की सहायता लें 

पहले की तरह एक चेकलिस्ट हॉट सेल्लिंग उत्पादों के लिए तैयार करें। अब चेक लिस्ट 

को अपने स्टोर के संपर्क में आने वाले और आपके जानने वाले सभी व्यक्तियों के पास 

whatsapp के द्वारा भेज कर उनसे review प्राप्त करें। जिससे आप हॉट सेल्लिंग उत्पादों 

के बारें में और अधिक जानकारी प्राप्त कर पाओगे। 

ठीक ऐसा ही सोशल मीडिया नेटवर्क के लिए भी कर सकतें हो ऐसा करने से आपकी जानकारी 

को बढ़ावा मिलेगा और आपको अधिक बिक्री वाले उत्पादों की लोकप्रियता का ज्ञान होगा,ये 

आपको रिटेल बिज़नेस में आगे बढ़ने में बहुत अधिक सहायता करेगा।      

मैं आपको ऐसा करने के फायदें साफ शब्दों में बता देता हूँ। 

मोबाइल खुदरा स्टोर-चेक लिस्ट के द्वारा Review के फायदें 


  1. आपको अपने ग्राहक की पसंद ना पसंद का पहले ही पता चल जाता है।  
  2. आपको हॉट सेल्लिंग उत्पादों की जानकारी और जानकारी में बढ़ावा करने का मौका मिलता है।
  3. अपने स्टोर के लिए तुरंत बिक्री वाले उत्पादों का ज्ञान हो जाता है। 
  4. ग्राहक के साथ मजबूत संपर्क बनाने में सहायता मिलती है।
  5. लम्बे समय तक बिक्री में विशेष जगह बनाये रखने में सहायक है 
  6. आपके द्वारा चुने गए उत्पादों से नुकशान होने की कोई सम्भवना नहीं रहती । 
  7. ईमानदारी से नाम कमाने का मौका मिलता है । 
  8. खुद का ब्रांड बनाने में आसानी होती है। 
  9. आपका नाम तुरंत मार्केट में चलने लगता है। 
  10. Best for you साबित करने का अवसर मिलता है। 
  11. बहुत जल्दी आमदनी शुरू हो जाती है। 
mobile retail store-checklist sample
Awesome idea choose best selling products_list
Awesome idea choose best selling products_list

मोबाइल खुदरा स्टोर के लिए, इस article  के माध्यम से मेरे द्वारा बताये गए आईडिया के अनुसार अगर आप उत्पादों का चुनाव करते है तो आप फायर सेल्लिंग की ओर कदम रखते है ,जोकि आपको बहुत लाभ पहुंचाने वाला है। 

मेरे प्यारे रिटेलर दोस्तों आपको 

मोबाइल खुदरा स्टोर स्टार्ट-अप में सबसे अच्छे बिकने वाले उत्पादों का चयन करने के लिए बहुत बढ़िया विचार
ये कैसा लगा। कमेंट में जरूर बताये और रिटेल बिज़नेस से जुडी किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो हमसे संपर्क करें कमेंट के जरिये या आप हमें whatsapp के द्वारा भी संपर्क कर सकते हो। नंबर है 8814053546  

"धन्यवाद्"   



Author NBrave 



BUSINESS STARTUP

Learn forever, Earn forever, Grow forever with a smile😊

Post a Comment

0 Comments